अमरपुर विधानसभा : विभिन्न पंचायतों के मतदान केंद्रों पर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
Amarpur Assembly : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
शंभुगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस क्रम में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 75, 76, 77, 162 व 163 पोषक क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के दौरान दीदियों ने ग्रामीणों को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा मतदान के महत्व से अवगत कराया. जीविका दीदीयों द्वारा बैनर व स्लोगन जैसे चाहे नर हो नारी, मतदान हैं सबकी जिम्मेवारी, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान, न जात पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे, न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से सहित अन्य स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने को लेकर मतदाता को प्रेरित किया व लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया. मौके पर सभी महिला ग्राम संगठन के दीदी, अध्यक्ष सहित अन्य जीविका कैडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
