अखंड रामधुन : 501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करसोप गांव के बिषहरी स्थान पर भादवी पूर्णिमा पर ग्रामीणों के सहयोग से अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करसोप गांव के बिषहरी स्थान पर भादवी पूर्णिमा पर ग्रामीणों के सहयोग से अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. इसके पूर्व रविवार की सुबह शंभुगंज बाजार स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के चंद्रकूप से जल भरकर 501 कन्या और महिलाओं ने ढ़ोल बाजा के साथ सिर पर कलश लिये धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो नारे लगाते हुए कलश शोभायात्रा निकाली. यात्रा शंभुगंज बाजार से होते हुए मुकहरी, केहनीचक गांव से होकर करसोप गांव के बिषहरी स्थान पहुंची. जहां पंडित दीवाकांत झा व आचार्य मनीष कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित कराया. जगह-जगह लोगों ने कलश शोभायात्रा पर फूल बरसा कर और धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो के नारे लगाकर उत्साहवर्धन किया. ग्रामीण दिनेश मंडल ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 24 घंटा का अखंड रामधुन होने के बाद फिर सोमवार को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
