तारडीह गांव में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लेने की एक याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर किया था.

By SHUBHASH BAIDYA | March 25, 2025 9:08 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में मंगलवार को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. सीओ रजनी कुमार के नेतृत्व में गांव के अतिक्रमणकारी राजू साह, मनोज साह, नरेश साह, विजय साह, बबलू साह व भगवान मंडल के मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया. मौके पर सीओ ने बताया कि तारडीह गांव के विश्वजीत साह ने सरकारी स्थल की कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लेने की एक याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर किया था. जिसपर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के द्वारा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणकारियो के चंगुल से मुक्त कराने का आदेश पारित किया गया. हाई कोर्ट के निर्देश पर अंचल सीआई राजेश कुमार झा, अंचल अमीन के अलावा पुलिस बल की मदद से जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमित स्थल को खाली कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है