सुजालकोरामा गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट
रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुजालकोरामा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.
बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुजालकोरामा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. गांव के नीतीश कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया कि गांव के ही पांच लोग हथियार से लैस होकर उनके घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़ित के मुताबिक, करीब 55 वर्ष पहले हुए बंटवारे में जो जमीन उन्हें मिली थी, उसी पर उन्होंने गाय का शेड बनाया था. इसी जमीन को लेकर आये-दिन विवाद होता रहा है. नीतीश ने बताया कि विरोध करने पर आरोपितों ने मिलकर गाय शेड को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उनके मवेशी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के दौरान जब उन्होंने शोर मचाया तो आरोपित मौके से फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने कई बार 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
