मत के जोड़-घटाव के आधार पर कार्यकर्ता कर रहे चुनाव परिणाम का आकलन

धोरैया विधानसभा में मंगलवार को हुए मतदान समाप्त होने के बाद राजनीतिक दलों के कार्यालयों में जीत-हार का आकलन शुरु हो गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 12, 2025 8:56 PM

चौक-चौराहों पर हो रही चर्चा

धोरैया. धोरैया विधानसभा में मंगलवार को हुए मतदान समाप्त होने के बाद राजनीतिक दलों के कार्यालयों में जीत-हार का आकलन शुरु हो गया है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही वोट का जुगाड़ करने वाले रणनीतिकार व राजनीतिक विश्लेषक अब डाले गये वोट के गुणा गणित में लगे हैं. जोड़-घटाव के आधार पर चुनाव परिणाम का आकलन करने वाले लोग मतदान समाप्ति के बाद से ही पार्टी कार्यालयों में माथा पच्ची करते दिखे. दूसरे दिन बुधवार को उम्मीदवारों के घर में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट कर वोटों के इसी जोड़ घटाव एवं मतदान का विश्लेषण कर डाले गये वोट के गुणा-गणित कर जोड़ घटाव के आधार पर चुनाव परिणाम का आंकलन कर जीत का दावा कर रहे हैं. मतदान से पहले जहां उम्मीदवार मतदाताओं को रिझा कर अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मेहनत करते रहे.

वहीं अब मतदान होने के बाद बूथ वाइज डाले गये वोटों के रिकार्ड मंगवा कर जोड़ घटाव कर रहे हैं. उम्मीदवारों ने मतदान संपन्न होने के साथ ही अपने-अपने समर्थकों से उनके केंद्रों पर पड़ी वोट का पूरा रिकार्ड मंगवाया है, ताकि उससे यह अंदाजा लगाया जा सके कि किस बूथ पर कितने वोट डाले गये हैं और उनमें कितने वोट उन्हें और कितने अन्य प्रत्याशियों को मिले हैं. धोरैया में मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार तथा महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी त्रिभुवन प्रसाद के बीच है. चुनाव समाप्ति के उपरांत दोनों दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं. उधर, क्षेत्र के चौक-चौराहों पर भी पार्टी समर्थक दिनों भर जीत हार के दावे करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है