शादी की नीयत से युवती को भगाने वाला युवक गिरफ्तार

शादी की नीयत से युवती को भगाने वाला युवक गिरफ्तार

By GOURAV KASHYAP | May 19, 2025 9:42 PM

पंजवारा. थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गांव में शादी के इरादे से एक युवती को भगाने के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर थाना क्षेत्र के विकास कुमार जायसवाल ने कुछ दिन पहले गुरुद्वारा गांव की एक युवती को प्रेम-प्रसंग के चलते घर से भगा लिया था. उसके बाद में दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और परिजनों की भी रजामंदी मिल गयी थी. हालांकि अपहरण के मामले में युवक के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. गुप्त सूचना पर जब पुलिस को पता चला कि विकास कुमार अपनी ससुराल गुरुद्वारा गांव आया हुआ है, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है