शंभुगंज में कार की ठोकर से युवक जख्मी, अस्पताल में भर्ती
शंभुगंज में कार की ठोकर से युवक जख्मी, अस्पताल में भर्ती
शंभुगंज. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर चटमाडीह खादी ग्राम उद्योग के पास कार की ठोकर से बेलारी गांव के युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बेलारी गांव के सूरज दास पिता मोहन दास अपने घरेलू कार्य से असरगंज गया था. जहां से वह ऑटो से अपने घर आ रहा था. इस दौरान उक्त स्थान पर लघुशंका कर सड़क पार करने के क्रम में कार ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये स्थानीय लोगों ने सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची जख्मी सूरज दास के बहन रेणु देवी ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए इस मामले में दोषी कार चालक पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
