आंगन में सोये युवक को सांप ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में मौत

थाना क्षेत्र के भरको गांव में बुधवार की देर रात घर के आंगन में सोये एक युवक की जहरीले सांप के डंसने से झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गई

By SHUBHASH BAIDYA | September 4, 2025 8:35 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भरको गांव में बुधवार की देर रात घर के आंगन में सोये एक युवक की जहरीले सांप के डंसने से झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गई. परिजन अंधविश्वास के आकर में युवक मुकेश पासवान (28) को डॉक्टर की बजाय झाड़-फूंक कराने तांत्रिक के पास लेकर चले गये. पूरी रात युवक का झाड़-फुंक किया गया. गुरुवार की सुबह युवक की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गयी. स्थिति गंभीर होने के बाद परिजन युवक को उपचार के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टर दिवाकर सिंह द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक की गर्भवती पत्नी, मां कारी देवी, पिता अनील पासवान, भाई संजय पासवान समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का भाई संजय ने बताया कि बुधवार की रात मुकेश अपने घर के आंगन में सोया हुआ था तभी विषैले सर्प ने उन्हें डंस लिया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी मृदुल स्वभाव का था. कड़ी मेहनत कर वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मुकेश को दो पुत्री राधिका कुमारी 8 वर्ष, मौसम कुमारी 5 वर्ष तथा एक पुत्र मोनम पासवान 3 वर्ष है. मृतक की पत्नी गर्भवती थी. कुछ ही माह के अंतराल उसके घर में एक नई खुशी आने वाली थी, लेकिन पल भर में हंसता-खेलता परिवार बिखर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है