कार के धक्के से बाइक सवार युवक घायल, देवघर रेफर

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कोल्हुआ मोड़ के समीप मंगलवार को अनियंत्रित कार के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 12, 2025 9:41 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कोल्हुआ मोड़ के समीप मंगलवार को अनियंत्रित कार के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना में जख्मी युवक को कटोरिया पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना में आनंदपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी पोषण यादव का 30 वर्षीय पुत्र सह बाइक चालक टेकलाल यादव उर्फ टेकन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व डाॅ अमित महाजन ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी टेकलाल उर्फ टेकन यादव बाइक द्वारा देवघर जा रहा था. कोल्हुआ मोड़ पर वह सड़क किनारे बाइक रोककर रुका था. तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उसे धक्का मार दिया. युवक बाइक समेत कार के नीचे घुस गया. जख्मी युवक को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाला. वहीं चालक मौके पर ही कार छोड़कर भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है