अनियंत्रित स्कूटी के धक्का से साइकिल सवार युवक हुआ घायल

अनियंत्रित स्कूटी के धक्का से साइकिल सवार युवक हुआ घायल

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 29, 2025 8:41 PM

जख्मी युवक को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत मथुरा मोड़-सरकंडा मुख्य मार्ग पर सातो गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित स्कूटी के धक्का से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बेहरबारी गांव निवासी तेजो ठाकुर के 28वर्षीय जख्मी पुत्र पंकज ठाकुर को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज ठाकुर साइकिल द्वारा मथुरा मोड़ से अपने गांव बेहरबारी जा रहा था. सातो गांव के निकट सामने से आ रही अनियंत्रित स्कूटी चालक ने साइकिल में सीधी टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार युवक घटनास्थल पर ही जख्मी होकर गिर गया. पीछे से आ रहे ग्रामीणों व सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया. जख्मी युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है