बाबूमहल के समीप बाइक दुर्घटना में युवक घायल, बांका रेफर
बाबूमहल के समीप बाइक दुर्घटना में युवक घायल, बांका रेफर
कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर मंगलवार की देर शाम हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर बाबूमहल गांव के समीप मंगलवार की देर शाम हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत अलकुसिया गांव निवासी मालो यादव के 21वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. वह बिराजपुर में किसी रिश्तेदार को पहुंचाकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था. बाबूमहल के समीप संतुलन खो दिए जाने के कारण अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. दुर्घटना की सूचना पर जख्मी युवक के भाई व गांव के कई युवक भी रेफरल अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
