बिजली करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बिजली करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमरपुर. थाना क्षेत्र कुशमाहा पंचायत के मैनमा बहियार में सोमवार की संध्या बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा गांव का अशोक यादव का 26 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार यादव अपने ननिहाल शंभुगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव गया था. शाम को मामा चंदन यादव के साथ मैनमा बहियार स्थित बोरिंग से धान पटवन करने गया था. जहां विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से सुमन वह मुर्छित होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने विद्युत प्रवाहित तार काटकर अलग किया और इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी गायत्री देवी, पिता अशोक यादव व अन्य स्वजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. परिजनों के चीख व पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
