शंभुगंज में शराबी पति से तंग महिला पहुंची थाना

शंभुगंज में शराबी पति से तंग महिला पहुंची थाना

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 9:17 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में नशेड़ी पति के हरकत से परेशान होकर महिला सोमवार को थाना पहुंची. जहां महिला अपने पति के सारे कारनामों की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी. जानकारी के अनुसार राजघाट गांव के सोनू यादव नित्य दिन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचता है और अपनी पत्नी सीता देवी को ही गाली-गलौज करना शुरू कर देता हैं. इतना ही नहीं उक्त युवक सोनू यादव अपनी पत्नी से ही शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता हैं. जब उसकी पत्नी विरोध करता है तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करता हैं. लगातार हो रही घटना से परेशान होकर आखिरकार महिला सीता देवी सोमवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति सोनू यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि ना तो वह बच्चों का भरण पोषण करते हैं और ना ही उनका भरण पोषण करते हैं. उल्टे उसका पति ही शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं और जब पैसे नहीं देते हैं उसे नित्य दिन शाम ढलने के साथी गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर देते हैं. पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब कहां पीता है और कौन पिलाता है उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है