अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

By SHUBHASH BAIDYA | August 21, 2025 9:06 PM

बांका. सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ककवारा गांव के समीप से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जबकि पुलिस वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना लाया गया और मामले की जानकारी खनन पदाधिकारी को दी गयी. खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. चोरी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार,जेल बांका. सदर थाना क्षेत्र के चुभिया गांव में गत दिनों एक घर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी इरफान आलम के घर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद गृहस्वामी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अभियुक्त त्रिपुरारी यादव एवं दिलयाद अंसारी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज. बांका. बिजली चोरी के खिलाफ विभाग के अधिकारी द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में ककवारा पीएसएस के कनीय अभियंता आदित्य राज ने खमारी गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी करते किशोर कुमार यादव को पकड़ा. जिसके बाद उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है