हाइवा ने साइकिल सवार किशोर को मारी टक्कर, जख्मी, चालक फरार
क्षेत्र के मसुदनपुर बॉटलिंग प्लांट के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी
बाराहाट. क्षेत्र के मसुदनपुर बॉटलिंग प्लांट के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. घायल की पहचान पिपरा गांव निवासी 15 वर्षीय शिव शक्ति कुमार, पिता उमेश राय के रूप में हुई है. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है. घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और भारी वाहनों के तेज रफ्तार से गुजरने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
