स्कूल जा रही छात्राओं संग छेड़खानी कर रहा मनचला गिरफ्तार
अपने गांव से गर्ल्स हाइस्कूल कटोरिया पैदल जा रही छात्राओं संग छेड़खानी व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है.
-ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशे में धुत पाया गया आरोपित कटोरिया. अपने गांव से गर्ल्स हाइस्कूल कटोरिया पैदल जा रही छात्राओं संग छेड़खानी व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने नाटकीय ढंग से कार्रवाई करते हुए एक मनचले को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका दो अन्य साथी भाग निकलने में सफल रहा. जिसकी पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपित का नाम राजू दास, पिता जानकी दास ग्राम डांड़ीपर-कटोरिया बताया गया है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच व रेफरल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट में वह शराब के नशे में भी धुत्त पाया गया. इस मामले में कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा जायेगा. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव से गर्ल्स हाइस्कूल जा रही छात्राओं संग बाइक सवार युवकों द्वारा हमेशा सुनसान जगहों पर छेड़खानी का प्रयास करते हुए अभद्र टिप्पणी कर परेशान किया जा रहा था. पीड़ित छात्राओं द्वारा सुनायी गयी आपबीती पर छात्राओं के अभिभावकों ने कटोरिया पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. बुधवार को इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेंज ऑफिस के बगल निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के निकट से एक युवक को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका दो साथी मौके से भाग निकला. जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर कटोरिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई की क्षेत्र के अभिभावक काफी सराहना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
