आग लगने से एक घर जलकर राख

आग लगने से एक घर जलकर राख

By SHUBHASH BAIDYA | December 17, 2025 9:21 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित मोबाइल टावर के समीप बुधवार की देर शाम आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख होने की बात बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी जहीन्द्र ईश्वर का पूरा घर जल गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वह घटना के समय बरामदे में परिवार के सदस्यों के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान फूस के छप्पर से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. आग देख परिवार के सभी सदस्य किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकलने में सफल रहे. गृहस्वामी ने आशंका जतायी है कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा फूस के छप्पर में आग लगायी गयी है. गृहस्वामी द्वारा शोर मचाने पर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते घर समेत उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में बाइक, नकदी सहित कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है