नारायणडीह गांव में गैस सिलिंडर के रिसाव से लगी आग में घर जलकर खाक

नारायणडीह गांव में गैस सिलिंडर के रिसाव से लगी आग में घर जलकर खाक

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 29, 2025 8:43 PM

अग्निकांड की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस टीम व अग्निशामक दल कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत उत्तरी बारणे पंचायत के नारायणडीह गांव में शनिवार को घटित अग्निकांड में एक घर जलकर खाक हो गया. जिसमें लगभग पचास हजार रुपये से भी अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में हो रहे रिसाव के कारण आग लग गई. अग्निकांड में नारायणडीह गांव निवासी अशोक राय का समूचा घर जलकर खाक हो गया. जले सामानों में नकदी, जेवरात, कपड़ा, बर्तन व रसोई घर में रखा खाद्य सामग्री आदि शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान ही गैस सिलिंडर से हो रहे गैस के रिसाव के कारण उसमें आग लग गई. जिससे पूरे परिवार व मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की पूरी कोशिश की. अग्निकांड की सूचना पर आनंदपुर थाना की पुलिस टीम व अग्निशामक विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पहले जलते घर से गैस सिलिंडर को बाहर निकालकर खुले मैदान में रखा गया, फिर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था. घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी व परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं. पीड़ित गृहस्वामी ने चांदन सीओ से अग्निकांड की जांच कराकर राहत सामग्री व समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है