अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख

रजौन थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा गांव में बुधवार की रात रामटहल दास के फुस के घर में आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया

By SHUBHASH BAIDYA | November 20, 2025 8:20 PM

बांका/रजौन

. रजौन थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा गांव में बुधवार की रात रामटहल दास के फुस के घर में आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया. आग लगते ही पूरा घर धू-धू कर जलने लगा. इसी बीच गहरी नींद में सो रहे घर के सदस्यों को पड़ोसियों ने आवाज देकर जगाया. आग के अचानक लग जाने से घरवाले स्तब्ध हो गये. किसी तरह घर के लोगों द्वारा मवेशियों सहित अन्य कई सामानों को बचाया गया, लेकिन तबतक आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. अगलगी की घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख से भी ज्यादा की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर, पीड़ित ने अगलगी की घटना को लेकर अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है. पीड़ित अत्यंत गरीब परिवार से है. अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि मामले में जांच को लेकर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है