ब्रश के थूक को लेकर विवाद में हुई मारपीट, एक ही परिवार के तीन घायल

ब्रश के थूक को लेकर विवाद में हुई मारपीट, एक ही परिवार के तीन घायल

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 9:43 PM

जख्मी महिला आशा कुमारी ने आनंदपुर थाना में दर्ज कराई लिखित रिपोर्ट कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत उत्तरी बारणे पंचायत के बगरा गांव में सोमवार को बच्चों के झगड़े व ब्रश के थूक को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक ही पक्ष से तीन महिलाएं जख्मी हैं. घायलों में बगरा गांव निवासी आशा कुमारी पति मंटु दास, उसकी सास वीणा देवी पति अमृत दास व चचिया सास सुशीला देवी पति विजय दास शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी आशा कुमारी ने पड़ोसन कलावती देवी पति मौजी दास, उसकी पुत्री रीना कुमारी, बेबी कुमारी आदि के खिलाफ आनंदपुर थाना में लिखित आवेदन दी है. परिजनों ने बताया कि जख्मी आशा कुमारी का पंद्रह दिन पूर्व ही ऑपरेशन से प्रसव हुआ था. लेकिन उसके साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट की गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है