95 फीसदी मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड
धोरैया में विशेष गहण पुनरीक्षण को लेकर कार्य अंतिम चरण में
धोरैया. बहुद्देश्यीय सभागार भवन धोरैया में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कार्य अंतिम चरण पर है. इसको लेकर प्रखंड प्रशासन ने कार्य को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम तक 95 फीसदी मतदाताओं का संबंधित दस्तावेज बीएलओ एप पर अपलोड कर दिया गया है. शेष दस्तावेज भी अपलोड करने का कार्य प्रक्रियाधीन है. बीडीओ ने कहा कि जो भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये हैं, अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें, ताकि अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम ना छूटे. इसके साथ ही जिन मतदाताओं का किसी कारणवश प्रारूप प्रकाशन में नाम नहीं आया है, वह सभी मतदाता दावा आपत्ति के लिए बीएलओ या प्रखंड मुख्यालय में आकर पुनः नाम जुड़वा सकते हैं. निर्वाचन आयोग का यह उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता का नाम छूटे नहीं और अयोग्य मतदाता का नाम शामिल नहीं हो. बीडीओ ने बताया कि धोरैया में लगभग 13 हजार मतदाताओं का नाम हटाया गया है. बताते चलें कि गत 18 अगस्त को सभी मतदान केंद्र, पंचायत भवन, प्रखंड मुख्यालय में एएसडी लिस्ट का प्रकाशन पूर्व में ही कर दिया गया है एवं मृत मतदाताओं की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है. बीडीओ ने कहा कि किसी कारणवश अगर वैध मतदाता का नाम इनमें शामिल है तो वह दावा आपत्ति कर 1 सितंबर तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
