मृणाल शेखर ने निकाली बाइक रैली
मृणाल शेखर ने निकाली बाइक रैली फोटो : 9 बांका 12 : मोटरसाइकिल रैली में मृणाल शेखर. प्रतिनिधि, बांका मृणाल शेखर चुनाव प्रचार को लेकर काफी सजग हैं. वह एक एक मतदाता के बीच पहुंच रहे हैं ताकि किसी भी मतदाता को उनसे कोई शिकायत नहीं रहे. शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी (भाजपा) मृणाल शेखर ने […]
मृणाल शेखर ने निकाली बाइक रैली फोटो : 9 बांका 12 : मोटरसाइकिल रैली में मृणाल शेखर. प्रतिनिधि, बांका मृणाल शेखर चुनाव प्रचार को लेकर काफी सजग हैं. वह एक एक मतदाता के बीच पहुंच रहे हैं ताकि किसी भी मतदाता को उनसे कोई शिकायत नहीं रहे. शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी (भाजपा) मृणाल शेखर ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. मृणाल शेखर शुरुआती दौर में अपना प्रचार चार कारों से कर रहे थे. पर जैसे जैसे चुनाव की तारीख करीब व चुनाव प्रचार समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे मृणाल शेखर प्रचार में गति दे रहे हैं. मोटरसाइकिल जुलूस में अधिक से अधिक युवाओं को लेकर वह मतदाताओं से मिल कर उनका आशीर्वाद ले रहे थे. श्री शेखर ने शंभूगंज प्रखंड के गुलनी कुशहा, छत्रहार, इटहरी, मिर्जापुर आदि गांवों में पहुंच कर उनकी समस्या को सूना व मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. मतदाताओं का कहना था कि सभी को एक मौका दिया गया है लेकिन इस बार युवा को मौका दिया जायेगा. पहले जो भी विधायक हुए किसी ने भी विकास नहीं किया. तो इस बार भाजपा को खास कर युवा नेता मृणाल शेखर व प्रधानमंत्री को मतदान करना हैं. मतदाताओं का कहना है कि अब बिहार का विकास भाजपा और अमरपुर का विकास युवा करेगा. सुशील मोदी आज अमरपुर में बांका. अमरपुर विधानसभा से एनडीए से भाजपा के उम्मीदवार मृणाल शेखर के पक्ष में प्रचार प्रशार करने शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अमरपुर पहुंच रहे हैं. मोदी दिन के 11 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे बलुआ टीकर मैदान पर आ रहे हैं. प्रत्याशी श्री शेखर ने हजारों की संख्या में मतदाताओं से इस सभा में भाग लेने की अपील की है.
