71वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में 519 अभ्यर्थी हुए शामिल
बौंसी बाजार के दो परीक्षा केंद्र पर शनिवार को 71वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हो गयी.
बौंसी. बौंसी बाजार के दो परीक्षा केंद्र पर शनिवार को 71वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हो गयी. मालूम हो की दोनों केंद्र को मिलाकर 744 अभ्यर्थियों में से 519 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. 225 अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे. एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 444 में 306 अभ्यर्थी ने भाग लिया. सीएनडी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 300 अभ्यर्थियों में से 213 ने परीक्षा दी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जांच पड़ताल के बाद प्रवेश कराया जा रहा था. दोनों परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के अलावे जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में वरीय उप समाहर्ता बांका के मनीष कुमार, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेम कांत सूर्य तैनात थे, जबकि दोनों परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक पवन कुमार त्रिभुवन और प्राण मोहन सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
