ढाकामोड़ चैती दुर्गा को लेकर 5000 महिलाएं भव्य कलश शोभायात्रा में हुई शामिल
प्रखंड क्षेत्र में चैती नवरात्रा को लेकर भक्ति की बयार बह रही है. रविवार को पूरे नेम निष्ठा के साथ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही जुटी रही.
बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र में चैती नवरात्रा को लेकर भक्ति की बयार बह रही है. रविवार को पूरे नेम निष्ठा के साथ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही जुटी रही. चैती नवरात्र का मुख्य आकर्षण केंद्र ढाकामोड़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर रहा. जहां झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उनके समर्थकों और परिजनों के द्वारा क्षेत्र के 5000 महिला श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभायात्रा में रंग-बिरंगे परिधान पहने लोग अनुपम छटा बिखेर रहे थे. वहीं कई कलाकारों के द्वारा राम दरबार और देवी-देवताओं का रूप धारण कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. कलश शोभायात्रा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पापहारिणी सरोवर से शुरू हुई, जो महाराणा हाट, बाराहाट मुख्य बाजार होकर ढाकामोड़ स्थित मंदिर पहुंची. इस दौरान भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर करीब 5 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार रही. कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. इस बार की पूजा को और भी खास बनाने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री सहित बेलहर विधायक मनोज यादव और उनके परिवार के लोग सक्रिय है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कई बड़े कलाकार भी शामिल होंगे. रविवार को कलश शोभायात्रा जैसे ही मंदिर पहुंची वहां विद्वान पंडितों की टोली के द्वारा सबसे पहले पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापना करायी गयी. इसके बाद नवरात्र की पहली पूजा पूरे विधि विधान और नेम निष्ठा के साथ आरंभ हुई. पूजा आयोजन को लेकर भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग सहित बांका- ढाकामोड़ मुख्य मार्ग को रंग-बिरंगे तोरण द्वार और रंगीन झालरों से सजाया गया है. जो शाम होते ही लोगों को आकर्षित कर रहा हैं. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को बिजली के रंगीन बल्बों से सजाया गया है. इस मौके पर एसएसपीएस काॅलेज के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष गोड्डा कल्पना देवी, जिला परिषद सदस्य बाराहाट सिंपल देवी, मुखिया दिलीप यादव, वकील यादव, कोमल भारती, अमित कुमार भारती एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में आस-पास गांव के श्रद्धालु जमा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
