राजस्व महा अभियान : विभिन्न त्रुटियों में सुधार को मिले 49 आवेदन
घसिया पंचायत भवन में प्रथम शिविर का आयोजन
धोरैया. प्रखंड के घसिया पंचायत भवन में राजस्व महा अभियान के तहत गुरुवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में घसिया मौजा समेत पंचायत के विभिन्न वार्डों से रैयतों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर का जायजा सीओ श्रीनिवास सिंह ने लिया व बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का यह महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान पंचायतवार शिविर आयोजित किया जा रहा है. रैयत अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का आवेदन दे सकते हैं. बताया गया कि शिविर में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, बंटवारा, जमाबंदी सुधार और जमीन के कागजात से जुड़े मामलों के आवेदन लिये जा रहे हैं. बताया गया कि अभियान का उद्देश्य है कि रैयतों को जमीन संबंधी समस्याओं के लिए महीनों का चक्कर नहीं काटना पड़े. सीओ ने बताया कि प्रक्रिया के तहत सबसे पहले रैयत का पंजीकरण होगा. 20 सितंबर के बाद सभी आवेदनों को ऑनलाइन प्रक्रिया कर अंतिम निष्पादन किया जायेगा. प्रथम दिन शिविर में रैयतों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. बताया कि शिविर में प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है. इसके उपरांत संबंधित राजस्व कर्मचारी के स्तर से इन आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. सीओ ने बताया कि जमाबंदी त्रूटि सुधार के लिए 42 तथा छूटी हुई जमाबंदी के लिए सात आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिविर में राजस्व अधिकारी काजल कुमारी भी घूम-घूम कर जायजा लेती नजर आयी. वहीं घसिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मौके पर शिविर में राजस्व कर्मचारी संजय चौधरी सहित अंचल कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
