राजस्व महाअभियान शिविर में 428 रैयतों ने दिया आवेदन
राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को प्रखंड अंतर्गत पैर एवं महिला बिशनपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया.
धोरैया. राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को प्रखंड अंतर्गत पैर एवं महिला बिशनपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों की भूमि संबंधी समस्याओं का आवेदन लिया गया. इसमें नाम में सुधार, मृत स्वामियों के नाम हटाकर उत्तराधिकारियों का नाम दर्ज करने, बंटवारे से संबंधित मामलों को रिकॉर्ड में अपडेट करने और भूमि अभिलेखों में त्रुटियों के निराकरण की प्रक्रिया की गयी. अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि पैर में आयोजित शिविर में 260 लोगों ने आवेदन दिया. इसमें 125 रैयतों ने जमाबंदी में सुधार करने, 119 रैयतों ने ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने, बंटवारा के लिए 2 तथा नामांतरण के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए. जबकि महिला बिशनपुर पंचायत में कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 115 रैयतों ने जमाबंदी में सुधार करने, 42 ने ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने, बंटवारा के लिए छह तथा नामांतरण हेतु पांच आवेदन प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
