405 गर्भवती महिलाओं ने करायी एएनसी जांच

405 गर्भवती महिलाओं ने करायी एएनसी जांच

By SHUBHASH BAIDYA | November 13, 2025 9:57 PM

अमरपुर. रेफरल अस्पताल अमरपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 405 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 632 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी, जिसमें 405 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी. शिविर में डाॅ सुनील कुमार चौधरी, डाॅ स्वाति बुलबुल, डाॅ राकेश कुमार सिंह, डाॅ अपूर्व अमन सिंह, डाॅ नाज राहत एवं डाॅ पंकज कुमार मौजूद थे. डॉक्टरों ने महिलाओं के ब्लड प्रेशर, वजन, ऊंचाई, ब्लड टेस्ट व अल्ट्रासाउंड जांच की. इनमें से 190 मरीजों का यूएसजी परीक्षण की गयी. एक गर्भवती महिला में हिमोग्लोबिन सात ग्राम से कम पाया गया, डॉक्टर ने उन्हें उचित दवा लेने तथा खानपान में बदलाव लाने की सलाह दी. मौके पर एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है