किसानों के हित में करते रहें काम, योजना को धरातल पर उतारें : डॉ अंजनी

कृषि विज्ञान केंद्र बांका में शुक्रवार को आइसीएआर निदेशक अटारी पटना डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में 32वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | September 12, 2025 8:40 PM

32वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की हुई बैठक

बांका. कृषि विज्ञान केंद्र बांका में शुक्रवार को आइसीएआर निदेशक अटारी पटना डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में 32वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रधान वैज्ञानिक डॉ ब्रजेंदु कुमार ने केवीके बांका के द्वारा किये गये कार्यों का प्रतिवेदन व कार्ययोजना पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. वहीं अन्य वैज्ञानिकों ने भी अपने अपने विषयों से संबंधित किये कार्यों के बारे में जानकारी दी. आइसीएआर निदेशक ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य केवीके, संबद्ध विभाग व स्वयंसेवी संस्था सहित प्रगतिशील किसान एक साथ बैठकर किसानों के हित में कार्ययोजना तैयार करें. और इसे धरातलीय रूप दें. कहा कि आज कृषि के अलावा पशुपालन, बागवानी, मशरूम उत्पादन सहित औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इस दौरान आईसीएआर के प्रधान वैज्ञानिक डा. मोनोब्रुल्लाह ने कहा कि लाह की खेती पर बल दिया. कहा कि बांका लाह की खेती के लिए काफी उपयुक्त है. इसके लिए किसानों को रांची भेजकर प्रशिक्षण दिलायें. इसके अलावा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही गयी. बैठक में जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, सहायक निदेशक उद्यान, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित केवीके के वैज्ञानिक ईंजीनियर रवि रंजन कुमार, अजय कुमार दास, संजय कुमार मंडल, डॉ नेहा सिंह, डॉ संजीत कुमार व प्रगतिशील किसान रिंकू देवी, पवन कुमार, मुंशी मरांडी, बहादुर दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है