जदयू के अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में ”25 से 30, फिर से नीतीश” की हुई चर्चा

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अल्पसंख्यक संवाद रविवार को आयोजित हुआ.

By SHUBHASH BAIDYA | July 27, 2025 8:09 PM

बांका. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अल्पसंख्यक संवाद रविवार को आयोजित हुआ. प्रकोष्ठ व सुन्नी औकाफ कमेटी के जिलाध्यक्ष जफर आलम की अध्यक्षता में नगर परिषद अंतर्गत वार्ड तीन में आयोजित इस संवाद में ”25 से 30, फिर से नीतीश” के संदर्भ में आवश्यक चर्चा की गयी. प्रदेश पदाधिकारी इजहार व मुस्तफा रंगरेज ने मुख्यमंत्री व पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया. कहा कि उनकी सरकार का एक मात्र लक्ष्य विकास है. साथ ही अल्पसंख्यक समाज के लिए किये गये विकास कार्यों की भी चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष जफर आलम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास कार्य को प्राथमिकता दे रही है. इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. फ्री बिजली, बढ़ी हुई पेंशन राशि जैसे तमाम हाल में लिये गये फैसले का असर आम जन-जीवन के लिए सुखद होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव ताज आलम ने किया. इस मौके पर मदसा बोर्ड सदस्य इजहार अशरफ, मुश्तकीम रंगरेज, शबाना दाऊद, हसनैन अंसारी, गुलाम नबी, इमदार अंसारी, नौशाद अली, साबिर रजा, इरफान रज्जाक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है