राजस्व महाअभियान के विशेष शिविर में दिया गया 200 आवेदन

राजस्व महाअभियान के विशेष शिविर में दिया गया 200 आवेदन

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 9:11 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छतहार पंचायत में सोमवार को द्वितीय राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर आयोजित किया गया. शिविर में पहुंचे रैयतों द्वारा डिजिटल जमाबंदी में त्रुटि के सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण व छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने को लेकर रैयतों से आवेदन लिया गया. शिविर में कुल 200 आवेदन रैयतों द्वारा दिया गया. जिसमें छूटा हुआ जमाबंदी का 23, उत्तराधिकार बंटवारा का 7, बंटवारानामा का 20, रैयतों का नाम जोड़ने, लगान तय करने, खाता, खेसरा व कुल रकवा में सुधार का 150 आवेदन रैयतों द्वारा दिया गया. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी परमानंद कुमार, कार्यपालक सहायक राजेश कुमार ठाकुर, नवीन कुमार, पप्पू कुमार सहित अन्य सभी कर्मी शिविर में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है