आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासियों के 138 गांवों को किया गया शामिल
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत डीडीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सभी प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, बीडीओ व जिला स्तरीय पदाधिकारी का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
बांका. जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत डीडीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सभी प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, बीडीओ व जिला स्तरीय पदाधिकारी का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. बैठक में डीडीसी ने समुदाय आधारित नियोजन, संस्थागत क्षमता निर्माण एवं बहुस्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से जनजातीय विकास योजनाओं को समन्वित रूप से क्रियान्वित कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने संबंधित दिशा-निर्देश दिया. इस अभियान के तहत जिले के आदिवासी बाहुल्य प्रखंड कटोरिया, चांदन, बेलहर, बौंसी, फुल्लीडुमर व शंभुगंज के कुल 138 गांव शामिल किये गये हैं. दो सितंबर से चार सितंबर तक बाराहाट आरसेटी में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया जायेगा. सभी बीएमटीएस सात और आठ सितंबर को बीडीओ की अध्यक्षता में गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित करेंगे. 15 सितंबर तक सभी ग्राम स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
