नया ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने पर भरना होगा जुर्माना

बांका : परिवहन विभाग की नयी नियमावली 2019 एक सितंबर से लागू होने के बाद जिले भर में सख्ती से लागू किया गया है. एसपी अरविंद गुप्ता के निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष द्वारा अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की जा रही है. विभाग के नये नियम लागू होने के बाद 9 सितंबर को वाहन चेकिंग के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2019 8:01 AM

बांका : परिवहन विभाग की नयी नियमावली 2019 एक सितंबर से लागू होने के बाद जिले भर में सख्ती से लागू किया गया है. एसपी अरविंद गुप्ता के निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष द्वारा अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की जा रही है.

विभाग के नये नियम लागू होने के बाद 9 सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा जिले भर में कुल एक लाख रुपया जुर्माना भी वसूला गया है. जिसमें सर्वाधिक यातायात थाना 18 हजार 500, द्वितीय स्थान पर बेलहर 15 हजार व तृतीय स्थान पर बौंसी थाना से 12 हजार जुर्माना वसूला गया है. वहीं जुर्माना वसूली में निचले पायदान पर बाराहाट, धनकुंड व खेसर थाना है.
अब तक एक लाख की वसूली
यातायात थाना बांका 18,500
सदर थाना बांका 9,500
अमरपुर 2000
शंभुगंज 4000
फुल्लीडुमर 4000
बौंसी 12000
बाराहाट 1000
पंजवारा 10000
रजौन 9000
धोरैया 3000
धनकुंड 1000
कटोरिया 3000
जयपुर 2000
सुईया 3000
चांदन 2000
बेलहर 15000
खेसर 1000
मोटर वाहन के संसोधित अधिनियम का पालन हर हाल में जिलेवासियों को करना है. इसके लिए पुलिस विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर नियम का पालन नही करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल कर रही है. साथ ही उन्हें अधिनियम का पालन होने के फायदे की भी जानकारी दे रही है.
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी बांका
पुलिस ने 28 हजार जुर्माना वसूला
बेलहर. परिवहन नियम लागू होने के बाद से अब तक बेलहर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया चालकों से 28 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया. अभियान के दौरान पुलिस को पब्लिक के विरोध का काफी सामना करना पड़ रहा है
बावजूद पुलिस द्वारा शुरू के तीन चार दिन हिदायत देने के बाद 4 सितंबर से चालान का पैसा वसूलना प्रारंभ कर दिया. 4 सितंबर को 2 हजार, 6 सितंबर को 5 हजार, 7 व 8 सितंबर को 1-1 हजार रुपया, 9 सितंबर को 15 हजार एवं 10 सितंबर को 4 हजार रुपया वसूली गयी है.
वाहन चेकिंग में वसूला गया पांच हजार जुर्माना
शंभुगंज.नये एमवी एक्ट के लागू होने के कारण वाहन मालिकों एवं चालक में हड़कंप मचा हुआ है. शंभुगंज थाना क्षेत्र में 1 से 9 सितंबर तक दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट में पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूली किया गया.

Next Article

Exit mobile version