दो हाइवा मोरम के साथ चालक गिरफ्तार

बांका : सदर थाना क्षेत्र के शुक्रवार की रात शंकरपुर-जलमड़ैय पक्की सड़क पर पुलिस ने अवैध रुप से मोरम लोड दो हाइवा को जब्त कर लिया. दोनों हाइवा चालक को भी मौके पर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गयी. गिरफ्तार चालक में नचिकेता झा व टुन्नू पासवान शामिल हैं. जानकारी के मुताबक एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 11:43 AM
बांका : सदर थाना क्षेत्र के शुक्रवार की रात शंकरपुर-जलमड़ैय पक्की सड़क पर पुलिस ने अवैध रुप से मोरम लोड दो हाइवा को जब्त कर लिया. दोनों हाइवा चालक को भी मौके पर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गयी. गिरफ्तार चालक में नचिकेता झा व टुन्नू पासवान शामिल हैं.
जानकारी के मुताबक एसपी चंदन कुशवाहा को गुप्त सूचना मिली की ग्राम देवकल स्थित मोरम पहाड़ से अवैध रूप से मोरम की चोरी की जा रही है. एसपी ने अविलंब थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह को घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने भाग रहे हाइवा को रोक कर कार्रवाई की. एसपी ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने आम लोगों से भी अवैध खनन की सूचना देने की अपील की है. सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जायेगा.