एक-एक पिंक व आदर्श के साथ 139 मतदान केंद्रों पर 105607 मतदाता डालेंगे वोट
प्रखंड क्षेत्र में नेताओं के प्रचार प्रसार की पारी समाप्त होते ही मतदाता की पारी शुरू हो गयी है. सोमवार की देर शाम तक सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों का अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला जारी था
बाराहाट.
प्रखंड क्षेत्र में नेताओं के प्रचार प्रसार की पारी समाप्त होते ही मतदाता की पारी शुरू हो गयी है. सोमवार की देर शाम तक सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों का अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला जारी था. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में कुल 139 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें से आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बभनगामा स्थित मतदान केंद्र को बनाया गया है. जबकि भेड़ा मोड़ में छट्ठु साह आदर्श मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को पिंक मतदान केंद्र का रूप दिया गया है. जहां पर रंग-बिरंगी रंगोली और मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यहां पर प्रशासन के मुताबिक सिर्फ और सिर्फ महिला मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे प्रखंड को 14 सेक्टर में बांटा गया है. जहां पर बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. मुख्यालय के मुताबिक कुल 105607 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होगा, जो शाम के पांच बजे तक जारी रहेगा. इस बीच किसी भी अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती मतदान केंद्र पर की गयी है. साथ ही साथ काफी बड़ी संख्या में रिजर्व में भी पुलिस बलों को रखा गया है, जो आपात स्थिति में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तत्पर है. प्रखंड में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 56014 है, जबकि महिला मतदाता की संख्या 49593 है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर बांका की बागडोर को अपने नेता के हाथ में सौपेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
