Bank Strike: सोमवार को ही निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, हड़ताल के कारण चार दिनों तक शटर रहेगा डाउन
Bank Strike के कारण चार दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में परेशानी से बचने के लिए इस हफ्ते में सभी जरूरी काम करे लें. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी लंबित मांगों पर अबतक सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने से 30-31 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है.
Bank Strike के कारण चार दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में परेशानी से बचने के लिए इस हफ्ते में सभी जरूरी काम करे लें. बताया जा रहा है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी लंबित मांगों पर अबतक सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने से 30-31 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. पांच दिवसीय बैंकिंग सहित छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल होने जा रही है. ऐसे में 26 से 31 जनवरी के बीच महज एक दिन 27 जनवरी को बैंक खुलेगा. ऐसे में बैंक ग्राहक अपने जरूरी काम जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से पूर्व निबटा लें, नहीं तो लगातार बैंक की बंदी के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
26 से 31 तक बंद रहेंगे बैंक
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी, 27 को खुला, 28 काे चौथे शनिवार और 29 को रविवार की छुट्टी. 30 व 31 जनवरी को बैंकों की हड़ताल है. 27 के बाद लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. व्यावसायिक बैंकों में कार्यरत सभी नौ अधिकारी व कर्मचारी यूनियन के संयुक्त फोरम यूएफबीयू के आह्वान पर स्टेट बैंक के साथ-साथ अन्य सभी बैंकर भी हड़ताल में शामिल रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, एनपीएस के बदले पुरानी पेंशन लागू करने, वेतन पुनरीक्षण और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती की जाये ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध होने आदि मांगों को लेकर यह हड़ताल हो रही है. इसे सफल बनाने के लिए सभी यूनियन ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि हड़ताल के बाद सकारात्मक पहल नहीं हुई तो संघर्ष और तेज होगा. इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.