सीमेंट लोड करने के दौरान युवक घायल
सीमेंट लोड करने के दौरान युवक घायल
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट में ट्रक पर सीमेंट लोडिंग करने के दौरान मशीन अनियंत्रित होने से गिरकर एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव निवासी विनय राम के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सोनू श्री सीमेंट प्लांट में ट्रक पर सीमेंट लोडिंग का काम करता है. रविवार को वह स्वचालित मशीन से सीमेंट लोडिंग कर रहा था. इसी दौरान मशीन खराब हो गयी और अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गया. इसी दौरान सोनू कूदकर अपनी जान बचायी, लेकिन उसका दोनों पैर टूट गया. इस घटना के बाद अन्य मजदूरों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
