दो ऑटो की टक्कर में युवक घायल

दो ऑटो की टक्कर में युवक घायल

By SUJIT KUMAR | November 30, 2025 5:13 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के नावाडीह रोड में दो ऑटो की टक्कर में एक ऑटो पर सवार 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया रुस्तम गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र मुन्ना यादव के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि मुन्ना यादव अपने घर से ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद शहर बाजार करने गया था. बाजार करने के बाद वह ऑटो पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान नावाडीह रोड में दो ऑटो की टक्कर में घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की ओर से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. पता चला कि गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है