ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह उर्फ गोल्डन के रूप में हुई है
रफीगंज. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप ट्रेन से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. पता चला कि जब रेलवे पुलिस वहां पहुंची तो उस समय वह व्यक्ति घायल था. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तारा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह उर्फ गोल्डन के रूप में हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया बुधवार की रात में एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में उक्त व्यक्ति घायल हो गया था. अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करायी गयी. अंतत: शव को पोस्टमार्टम के लिए सोननगर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
