ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, दो घंटे बाद हुई पहचान
एनएच-139 यानी दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर स्थित एचडीएफसी बैंक और उर्मिला गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया
दाउदनगर. एनएच-139 यानी दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर स्थित एचडीएफसी बैंक और उर्मिला गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटु मिश्रा सहित हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा संगठन के सदस्यों ने घायल युवक को तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया,जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभ में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. लगभग दो घंटे बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पहचान हो. मृतक की पहचान अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कुदरासी निवासी 24 वर्षीय अंकुश कुमार के रुप में की गई है.बताया जाता है कि वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था. हादसे के समय वह बाजार से सामान लेकर लौट रहा था. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान यह घटना हुई. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि एनएच-139 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता की लहर फैल गयी है. लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की सख्त व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
