ट्रेन की चपेट में आने से युवक की गयी जान, जांच में जुटी पुलिस

पता चला कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर सोननगर जीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया

By SUJIT KUMAR | October 3, 2025 3:46 PM

रफीगंज.

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, एसआइ इंदल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है. पता चला कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर सोननगर जीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया. पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को करीब तीन बजे डाउन लाइन पर यह घटना हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन के नीचे आपने से मौत हुई है. शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक उजला पैंट एवं शर्ट पहने हुए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है