उपहारा पुलिस पर युवक ने लगाया मारपीट का आरोप

एसपी व डीएम से शिकायत कर लगायी न्याय की गुहार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:33 PM

गोह. औरंगाबाद की पुलिस की खाकी वर्दी इस बार गोह के उपहारा में दागदार हुई है. उपहारा थाना क्षेत्र के बेला गांव के युवक रवि पासवान ने उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों पर मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. युवक ने पुलिस अधीक्षक व डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. वैसे जिस तरह से पीड़ित युवक रवि के शरीर पर लाठी-डंडे से पिटाई की जख्म है उससे पता चलता है की पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. पीड़ित रवि का आरोप है की मंगलवार की रात वह अपनी बीमार पत्नी की दवा लेने करीब नौ बजे रात्रि में उपहारा बाजार में गया था. लौटने के क्रम में जैसे ही वह मध्य विद्यालय के सामने पहुंचा उसी समय थानाध्यक्ष मनेश कुमार सरकारी गाड़ी से आये और जबरदस्ती उसे गाड़ी पर बैठा कर थाना के पुरानी भवन में ले गये. तीन चार पुलिस कर्मियों के सहयोग से उस पर बेरहमी से लाठी -डंडे बरसाये गये.इधर थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया की रवि पासवान को पकड़ा गया था. जब उसका भाई रिकॉल लाकर थाना में दिखाया तो उसे छोड़ दिया गया. रही बात पिटाई करने की तो थाना में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. थाना में किसी की पिटाई नहीं की गयी है. आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version