मोहल्ला पाठशाला में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए कुटुंबा में कार्यशाला आयोजित

मोहल्ला पाठशाला में बेहतर शैक्षणिक क्रियाकलाप को लेकर हुआ कार्यशाला, शामिल हुए शिक्षा सेवक

By SUJIT KUMAR | December 5, 2025 7:05 PM

मोहल्ला पाठशाला में बेहतर शैक्षणिक क्रियाकलाप को लेकर हुआ कार्यशाला, शामिल हुए शिक्षा सेवक

अंबा. मोहल्ला पाठशाला में बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने को लेकर बीआरसी कुटुंबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिक्षा सेवक शामिल हुए. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समुदाय, स्कूल और शिक्षा सेवकों के बीच समन्वय को सुदृढ़ कर बच्चों की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाना था. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीईओ रणविजय कुमार ने कहा कि बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने में शिक्षा सेवकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आप सब निष्ठा के साथ कार्य कर ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बना सकते हैं. पिरामल फाउंडेशन के सौरभ वर्मा और नवीन कुमार ने शिक्षा सेवकों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में समुदाय की सहभागिता बढ़ाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवक मोहल्ला क्लास के माध्यम से समुदाय को जोड़कर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर सकते हैं. इस दौरान शिक्षा सेवकों को एफएलएन किट के प्रयोग की जानकारी दी गई. साथ ही स्थानीय संसाधनों को टीएलएम के रूप में उपयोग करने और चहक गतिविधि प्रदर्शित करने पर सुझाव दिया गया. अभिभावक-शिक्षक बैठक में अधिक से अधिक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. शिक्षा सेवक गोपीचंद बैठा और रवि कुमार ने अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने कार्यकाल के दौरान सामने आई चुनौतियों, उपलब्धियों और सफलताओं को बताया.

सात दिसंबर को होगी बुनियादी साक्षरता परीक्षा

कार्यशाला में सात दिसंबर को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर भी चर्चा की गई. बीईओ ने बताया कि इस परीक्षा में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि कुटुंबा प्रखंड में करीब 3000 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है