कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र हमारे लिए गुरुकुल, गुरु के समान हैं यहां के लोग: मंत्री
AURANGABAD NEWS.कुटुंबा विधानसभा हमारे लिए गुरुकुल और यहां के लोग गुरु के समान हैं. ये बातें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कही. वे रविवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय अंबा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
प्रखंड मुख्यालय अंबा में हम पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह आयोजित
प्रतिनिधि, अंबा
कुटुंबा विधानसभा हमारे लिए गुरुकुल और यहां के लोग गुरु के समान हैं. ये बातें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कही. वे रविवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय अंबा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि उन्होंने अपने जीवन का पहला चुनाव कुटुंबा से लड़े. उस समय उनके पास ऑप्शन खुला था कि वह बिहार के किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते थे, परंतु कुटुंबा को चुना. कुटुंबा उनके लिए एक पाठशाला की तरह है. इस दौरान कुटुंबा के लोगों का जो स्नेह और प्यार मिला, उसे वह आजीवन नहीं भूल पायेंगे. चुनाव एक चुनौती है. चुनाव में जीत -हार लगी रहती है. 2015 में जब हार हुई, तो बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि कुटुंबा में 42000 लोगों ने अपना भरोसा जताते हुए उन्हें वोट किया. यहीं से आत्मविश्वास मिला. कुटुंबा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आप लोग जिस पर मोहर लगा देंगे, वही कुटुंबा से चुनाव लड़ेगा. आपके ही क्षेत्र का विकास होना है और आप सबको को ही प्रतिनिधि चुनना है. इसलिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करें, जो बेहतर कार्य कर सके. लोगों को आपसी मतभेद को भुलाकर बेहतर कार्य करने वाले प्रत्याशी का चयन करना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुटुंबा के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह एवं संचालन नवीनगर के पूर्व प्रमुख अखिलेश मेहता ने किया. आयोजन समिति की ओर से विजेता कुमारी व अन्य लोगों ने मंत्री के साथ सभी अतिथि व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र एवं पुष्प भुज से सम्मानित किया गया.बिहार में चल रही है तेजी से विकास की गाड़ी
मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की गाड़ी तेजी से चल रही है. विकास के लिए जाति- धर्म से ऊपर उठकर प्रतिनिधि चुने, ताकि विकास की गाड़ी ना रुके. केंद्र सरकार की मदद से राज्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को उचित सम्मान मिल रहा है. एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल के लोग एकजुट है. दूसरी तरफ गठबंधन टिकाऊ नहीं है. स्थिति यह है कि अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी स्पष्ट नहीं है. विकसित बिहार बनाना है, तो एनडीए को एक बार फिर सरकार में लाना होगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनवाया. उन्होंने कहा कि मैं जिले का प्रभारी मंत्री हूं. जिले से जो भी फाइल अनुशंसा के लिए मिलता है, उसमें कुटुंबा से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए फाइल आगे बढ़ाता हूं. उन्होंने बिना नाम लिए स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उसे प्रतिनिधि की तरह नहीं हैं, जो शिलापट्ट लेकर दौड़ते हैं कि यह काम भी मैंने ही करवा दिया. कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह व अन्य नेताओं के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, दिलीप चौधरी, श्रवन भूईंया, नवीनीत राय, युवा नेत्री विजेता कुमारी, भीम सिंह, अजय भूईयां, रामाकांत सिंह, ईश्वरी सिंह, डॉ विरेंद्र सिंह, अखिलेश मेहता, अशोक सिंह, रामानुज सिंह गुड्डू, योगेंद्र सिंह, लाल मोहन चौधरी, विजय सिंह, रामप्रसाद, सरवर आलम, अजय भूईयां, प्रवीण कुमार, अनुज सिंह, महराज मेहता, रंजीत मेहता, प्रेम भूईंया, वीरेंद्र पांडेय, छप्पन सिंह, शशि कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
