महिलाओं को मिलेगी सुरक्षित सफर, देव से एएन रोड स्टेशन तक पिंक बस सेवा शुरू
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पिंक बस सेवा की शुरुआत की गयी है
औरंगाबाद शहर. जिले की महिलाओं के सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा को एक नयी दिशा देते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पिंक बस सेवा की शुरुआत की गयी है. यह सेवा सूर्य नगरी देव से अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन रोड तक के मार्ग पर अब प्रतिदिन महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगी. पिंक बस सेवा न केवल सुरक्षित परिवहन का साधन बनेगी, बल्कि जिले की हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर और निडर होकर यात्रा करने का विश्वास भी देगी. बुधवार को सूर्य नगरी देव में आयोजित समारोह में पिंक बस सेवा का उद्घाटन ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के औरंगाबाद प्रतिष्ठान अधीक्षक रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने इस नई सुविधा के लिए सरकार और परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया. इस सेवा का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा, सुविधा और आत्मविश्वास प्रदान करना है. देव से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तक आने-जाने वाली छात्राओं, कामकाजी महिलाओं, वृद्ध महिलाएं सहित दैनिक यात्रियों के लिए यह सेवा एक बड़ी राहत साबित होगी. प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल दो पिंक बस की सेवा शुरू की गयी है. बस में महिलाओं के लिए विशेष सीटें, साफ-सफाई, आरामदायक बैठने की व्यवस्था तथा सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है. फिलहाल दो बसें चलायी जा रही है. इसमें कंडक्टर भी महिला होगी.
देव व जिला मुख्यालय की आधी आबादी को लाभ
देव और आसपास के क्षेत्रों के साथ जिला मुख्यालय से प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं नौकरी, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन एवं आस-पास के क्षेत्रों की ओर जाती हैं. अब तक महिलाओं को भीड़भाड़ वाली गाड़ियों या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था. पिंक बस सेवा से अब यात्रा न केवल सुरक्षित होगी, बल्कि कम खर्चीली और समयबद्ध भी रहेगी. उद्घाटन के दौरान ओबरा विधायक ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. पिंक बस सेवा इसी दिशा में एक सार्थक कदम है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में इस सेवा का विस्तार और भी मार्गों पर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें. अधीक्षक ने बताया कि परिवहन निगम महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए इस सेवा को लागू कर रहा है. बसों के संचालन की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जरूरत के अनुसार रूट व समय सारिणी में सुधार भी किया जायेगा. इस पहल से महिलाओं को स्वतंत्र होकर यात्रा करने का भरोसा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
