छत से गिरकर महिला घायल

छत से गिरकर महिला घायल

By SUJIT KUMAR | November 30, 2025 5:12 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. दाउदनगर थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा गांव में छत से गिरकर एक 30 वर्षीय महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान उक्त गांव निवासी योगेश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि गुड़िया किसी काम से छत पर गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भर्ती कर महिला का इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है