बाइक से गिरकर महिला घायल

अमरपुर गांव निवासी मनोज यादव की 45 वर्षीया पत्नी सुनैना सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी

By SUJIT KUMAR | April 28, 2025 6:54 PM

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी मनोज यादव की 45 वर्षीया पत्नी सुनैना सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना सोमवार की सुबह की है. जानकारी के अनुसारए वह अपने गांव के एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाजार जा रही थी. इसी क्रम में उक्त गांव के समीप सड़क पर रखे गये बिजली के पोल को पार करने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. असंतुलित होकर महिला सड़क पर गिर पड़ी और घायल हो गयी. ग्रामीणो ने बताया कि उक्त गांव के समीप किसी ग्रामीण द्वारा सड़क पर बिजली का पोल रख कर ब्रेकर बना दिया गया है. उस जगह सड़क से गुजरने के क्रम में अक्सर बाइक चालक गिरते पड़ते व दुर्घटनाग्रस्त होते है. घटना के पश्चात महिला के परिजनों ने उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नवल किशोर सिंह ने बताया कि महिला के सिर के पिछले भाग में काफी चोट लगी है. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसी सड़के हैं, जहां पर बिजली का पोल रखकर ब्रेकर बना दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणो की मनमानी से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है