आंगनबाड़ी सेविका से एसबीआइ में 16500 रुपये की धोखाधड़ी

वैसे धोखाधड़ी से संबंधित वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है

By SUJIT KUMAR | January 12, 2026 6:08 PM

मदनपुर. पोषाहार निकालने गयी एक आंगनबाड़ी सेविका से 16500 रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सेविका ने मदनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वैसे धोखाधड़ी से संबंधित वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है. मामला मदनपुर स्थित एसबीआइ बैंक का है. आंगनबाड़ी सेविका व रुनिया निवासी रूबी कुमारी ने थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमे उसने बताया कि सोमवार को वह 10:30 बजे मदनपुर एसबीआइ बैंक में काउंटर से पोषाहार के 28 हजार रुपया की निकासी की. निकासी के बाद कुर्सी पर बैठकर पैसा गिन रही थी तभी एक अंजान व्यक्ति पहुंचा और कहा कि इसमे कई नोट नकली है. लाइये उसे बता देते है. इसी बीच वो उससे पैसा लेकर गिनकर कुछ देर बाद पैसा वापस दे दिया. पैसा देने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया. कुछ देर पैसा मिलाने लगी तो उसके पास 11500 ही था और बाकी के 16500 रुपया लेकर फरार हो गया. तब उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो उनके द्वारा थाना में शिकायत करने की बात कही. इस मामले मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है. बैंक मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है