विधायक ने मदनपुर में दो हाई स्कूलों का किया निरीक्षण
समस्या समाधान का दिया आश्वासन
समस्या समाधान का दिया आश्वासन मदनपुर. रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने मदनपुर में प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय व अनुग्रह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में मिलने वाली सुविधा, वर्ग, लाइब्रेरी सहित अन्य चीजों का जायजा लिया और उसमें सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो कमी है उसे जल्द ही दूर किया जायेगा. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से जल्द ही नये प्रबंध कमेटी के गठन का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में जो पुराने प्रबंध कमेटी का गठन किया गया था उसे अब नये तरीके से गठित किया जायेगा. इस कमेटी में भूमिदाता के सदस्य के साथ सभी ऊर्जावान एवं काम करने वाले लोग शामिल होंगे. निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट स्कूल में भवन की कमी एवं अनुग्रह हाई स्कूल के जमीन पर अतिक्रमण को लेकर उत्पन्न समस्या से अवगत कराया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों समस्याओं को नियमानुसार दूर कर लिया जायेगा. इसके लिए वो संबंधित विभाग से बात करेंगे. वहीं विद्यालय में गार्ड की बहाली की भी बात कही. इस दौरान ज्ञानदत्त पाठक, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, दिग्विजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, नागेंद्र नारायण सिंह, चुन्नू सिंह, पृथ्वी सिंह, अभिषेक कुमार, मो सुल्तान, संतोष कुशवाहा, सुबोध सिंह, दुधु सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
