सुरखी के वार्ड पांच में ठप पड़ी नल-जल योजना

AURANGABAD NEWS.सरकार की सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ अधिकांश लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सरकार की सोच थी कि घर-घर नल का जल लोगों को मिल सके. लेकिन, इसका लाभ ओबरा के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

By Vikash Kumar | January 11, 2026 10:01 PM

ओबरा.

सरकार की सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ अधिकांश लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सरकार की सोच थी कि घर-घर नल का जल लोगों को मिल सके. लेकिन, इसका लाभ ओबरा के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ओबरा प्रखंड के सुर्खी गांव स्थित वार्ड नंबर पांच में लगभग तीन वर्षों से नल -जल योजना पूरी तरह ठप पड़ी है. ग्रामीण मिथिलेश शर्मा, अमित शर्मा, अवधेश सिंह, मनोज सिंह, निखिल कुमार भारद्वाज ,सुधीर कुमार, मनोज कुमार ,जितेश कुमार, अमरेश कुमार, संजय शर्मा, रामनरेश सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि पांच वर्ष पूर्व नल का जल घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से योजना को मूर्त रूप दिया गया था. लेकिन, लगभग तीन वर्ष से नल – जल योजना ठप पड़ी है. इस मामले में कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई. समाजसेवी व शिक्षक नेता कमलेश कुमार वीकल ने कहा कि ग्रामीणों के बार-बार शिकायत किये जाने के बाद भी विभाग के पदाधिकारी पहल नहीं कर पाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है