मकर सक्रांति महोत्सव को लेकर प्रशासन मुस्तैद

काली घाट परिसर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By SUJIT KUMAR | January 12, 2026 5:01 PM

दाउदनगर. मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति महोत्सव (पतंगोत्सव) को सफल व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से दाउदनगर के एसडीओ अमित राजन व एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज व औरंगाबाद के वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव के साथ सोन नदी काली घाट परिसर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल की तैयारियों का गहन जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम, नगर पर्षद के इओ ऋषिकेश अवस्थी एवं दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार भी उपस्थित थे. अधिकारियों ने घाट क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, आने-जाने के रास्तों, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा आपात स्थिति से निबटने की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया. एसडीओ ने सोन नदी काली घाट परिसर की साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए नगर पर्षद को निर्देश दिया कि आयोजन से पूर्व पूरे क्षेत्र की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाये. काली घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, ऐसी स्थिति में स्वच्छता के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था समय पर पूरी होनी चाहिए. ज्ञात हो कि दाउदनगर में आयोजित होने वाला पतंग महोत्सव और मकर संक्रांति महोत्सव क्षेत्रवासियों के लिए उत्साह और आनंद का अवसर लेकर आ रहा है. प्रशासनिक तैयारियों को देखकर यह उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न होगा तथा दाउदनगर की सांस्कृतिक पहचान को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है